
कटिहार, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । कटिहार रेलमंडल में तिरंगा महोत्सव के दूसरे चरण के दौरान रविवार को आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार पीएस की अध्यक्षता में एक विशाल तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का कुशल नेतृत्व आरपीएफ ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार ने किया।
आरपीएफ द्वारा आयोजित इस मोटरसाइकिल रैली हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिकों को अपने घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने और उनमें गौरव और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में आरपीएफ की काफी उत्साहपूर्वक भागीदारी देखी गई और यह अनुशासित तरीके से आयोजित किया गया। रैली में कुल 45 सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ 05 एस्कॉर्ट और गाइड स्टाफ ने भाग लिया। रैली कटिहार रेलवे स्टेशन से शुरू होकर पूर्णिया रेलवे स्टेशन तक गई।
सोमवार को सीनियर डीपीओ अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेल प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक विशाल साइकिल रैली निकाली जाएगी। जिसमें डीआरएससी के सभी पदाधिकारीगण के साथ बड़ी संख्या में यूनियन प्रतिनिधिगण भी भाग लेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
