HimachalPradesh

कांगड़ा में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत, बरसात में 33 पंहुचा मरने वालों का आंकड़ा

धर्मशाला, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा में पिछले 24 घंटों में लगातार बारिश के चलते एक व्यक्ति मौत व आठ घरों को नुक्सान हुआ है। इस मौत के साथ ही बरसात में मौसम में मरने वालों का आंकड़ा 33 पंहुच गया है। जानकारी के मुताबिक कांगड़ा में सड़क दुर्घटना में भाग सिंह आयु 75 वर्ष पुत्र रोशन लाल निवासी अमलेला की मृत्यु हुई है। वहीं, अब मौसस विभाग की ओर से जिला में आगामी चार दिनों के लिए भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, जोकि 14 अगस्त तक जारी रहेगा। जबकि 15 व 16 अगस्त के लिए भी बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है। वहीं, पिछले एक दिन में ही सात गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिससे जिला भर में बारिश से एक दिन में ही आठ लाख के करीब नुक्सान हो गया है।

जिला कांगड़ा में रविवार भी लगातार बारिश के कारण जिले में करीब आठ लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। इसमें आठ घरों और सात गौशाला को क्षति पहुंची है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार धीरा के तहत एक कच्चा मकान ढह गया है। देहरा में एक कच्चा मकान व दो गौशालाएं, कांगड़ा में तीन गौशालाएं, जयसिंहपुर में चार कच्चे घर, दो पक्के मकान व दो गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई है।

उधर, डीसी कांगड़ा हैमराज बैरवा ने बताया कि आगामी चार दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने लोगों से नदी-नालों की तरफ माने की मनाही की है, जबकि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थित में 1077 के माध्यम से सूचित करने की बात कही है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top