HEADLINES

(अपडेट) कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पांचवां दल पहुंचा गूंजी

कैलाश मानसरोवर  यात्रियों का दल।

पिथौरागढ़, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पांचवां और अंतिम दल रविवार को गूंजी पहुंचा। 50 सदस्यीय दल में 37 पुरुष और 13 महिला यात्री शामिल हैं। कैलाश मानसरोवर जाने वाला यात्रियों का यह जत्था शनिवार रात्रि साढ़े 10 बजे पिथौरागढ़ पहुंचा। दल ने केएमवीएन पिथौरागढ़ में रात्रि विश्राम किया और रविवार प्रातः साढ़े 7 बजे गूंजी के लिए प्रस्थान किया। दल आज शाम को गूंजी पहुंचा।

दल के साथ लाइजनिंग अधिकारी मनु महाराज और ओम प्रकाश यात्रा संचालन व समन्वय का दायित्व निभा रहे हैं। आज चौथा दल लिपुलेख दर्रे से चीन की सीमा में प्रवेश कर अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हो चुका है। जिला प्रशासन की ओर से मानसरोवर यात्रा की लगातार निगरानी की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top