Madhya Pradesh

भोपालः राइड फॉर प्राइड” साइकिल रैली में देशभक्ति का उमड़ा जज़्बा, 500 से अधिक राइडर्स ने की भागीदारी

राइड फॉर प्राइड” साइकिल रैली में देशभक्ति का उमड़ा जज़्बा

भोपाल, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । राइड फॉर प्राइड साइकिल घर- घर तिरंगा मेरी शान तिरंगा के आगाज के शुभ अवसर पर स्पोर्ट प्रमोटर कल्चरल ग्रुप (SPCG),DATCC जिला पुरातत्व टूरिज्म संस्कृतिक परिषद भोपाल के अंतर्गत खेल एवं युवक कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, जिला प्रशासन भोपाल द्वारा ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी भोपाल, भोजपुर क्लब एवं भोपाल के विभिन्न साईकिल ग्रुप के सहयोग से राइड फॉर प्राइड साइकिल रैली का आयोजन रविवार को किया गया। इस ऐतिहासिक भोपाल के लगभग 500 से अधिक साइकिल राइडर, उत्साहपूर्वक जुंबा की थाप ओर रंग दे बसंती चोला, ये देश है वीर जवानों का जैसे देशभक्ति गीतों पर डांस किया।

यह साइकिल राइड भोजपुर क्लब से प्रारंभ होकर बोर्ड क्लब पर समाप्त हुई। रैली प्रारंभ से पहले भोपाल के सभी सम्मानीय साइकिल राइडर ग्रुप का सम्मान किया गया। इस अवसर पर इंदिरा मानव संग्रहालय के संचालक अमिताभ पांडेय, ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी भोपाल के सिद्धार्थ चतुर्वेदी, पोस्टल डिपार्टमेंट के डायरेक्टर पवन कुमार डालमिया, भोजपुर क्लब के अध्यक्ष संजय गुप्ता, जिला पुरातत्व टूरिज्म संस्कृतिक परिषद् के सचिव संदीप श्रीवास्तव, स्पोर्ट्स प्रमोटर ग्रुप के सचिव सूरज बागजई, टूरिज्म बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर केके सिंह, कार्यक्रम के प्रभारी मुकेश शर्मा, एंकरिंग विकाश यादव भोपाल साइकिल ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top