Jharkhand

बंगाली युवा मंच के मेडिकल कैंप में 70 लोगों ने कराई जांच

शिविर में जांच करते डॉक्टर समेत अन्य

रांची, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची में रविवार को बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा देशप्रिय क्लब एंड लाइब्रेरी परिसर में भगवान महावीर मणिपाल हॉस्पिटल के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में लगभग 70 लोगों ने मधुमेह, उच्च रक्तचाप के साथ ही पूरे शरीर की जांच और इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (इसीजी) (हृदय की विद्युत गतिविधि को मापने का एक परीक्षण) की जांच करवाई।

डॉक्टर शंकर नाथ ने शिवर में आए लोगों को चिकित्सा संबंधी परामर्श दिया। मेडिकल टीम के डॉक्टर शंकर नाथ का स्वागत मंच के संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया। शिविर में मंच के अध्यक्ष सिद्धार्थ घोष, सभी सदस्य, देशप्रिय क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमल बोस और क्लब के सचिव प्रणब चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे।

स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरुआत में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर मंच के सदस्यों और उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top