
जयपुर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को सपरिवार द्वारका में स्थित पवित्र नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना का सौभाग्य प्राप्त किया।
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। श्रद्धालुओं के लिए आस्था,आध्यात्मिक शांति और दिव्य शक्ति का अद्वितीय केंद्र माना जाता है। मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर श्री देवनानी ने समस्त प्रदेश और देशवासियों के सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और कल्याण की प्रार्थना की।
इस अवसर परदेवनानी ने कहा कि भगवान महादेव की असीम कृपा और आशीर्वाद से सभी के जीवन में शांति, सद्भाव और समृद्धि का संचार हो।
—————
(Udaipur Kiran)
