
सुरक्षा बलों की निष्ठा से ग्रामीण पर्यटन नई ऊंचाइयों पर- जयवीर सिंह
लखनऊ,10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग (ग्रामीण) ने रक्षाबंधन के विशेष अवसर पर एक श्रृंखला के तहत प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में तैनात प्रहरियों के साथ कार्यक्रम आयोजित किए। ग्रामीण पर्यटन को सशक्त करने हेतु इन्हीं क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं ने प्रदेश की सीमाओं पर तैनात जवानों को परिवार जैसा स्नेह और सम्मान देते हुए मधुर लोकगीत गाए, हाथों से बनी राखियां बांधी और उनका आशीर्वाद लिया। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
उन्होंने बताया, ‘इस कार्यक्रम का उद्देश्य ‘सुरक्षित प्रदेश-समृद्ध पर्यटन’ का संदेश जन-जन तक पहुंचाना था। यह आयोजन जनपद सिद्धार्थनगर के खुनवा, लखीमपुर के ग्राम चंदन चौकी, महराजगंज के ग्राम चंडीथान, पीलीभीत के ग्राम सेल्हा सहित कई सीमावर्ती जिलों में एसएसबी कैंपों पर किए गए।’
प्रदेश के ग्रामीण पर्यटन प्रतिनिधियों ने सुरक्षा बलों के सजगता और समर्पण के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा, कि ‘सुरक्षा बलों की भूमिका से ग्रामीण पर्यटन पूरी तरह सुरक्षित है, जिससे पर्यटन संवर्द्धन के साथ स्थानीय समुदाय और बलों के बीच आत्मीयता और विश्वास भी मजबूत हो रहा है।’
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, ‘राज्य की पहचान उसके सांस्कृतिक और आध्यात्मिक वैभव से है। सुरक्षित वातावरण पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण है। साथ ही, सुरक्षा बलों की निष्ठा व समर्पण से ग्रामीण पर्यटन नई ऊंचाइयों को छू रहा है। रक्षाबंधन का आयोजन सीमा प्रहरियों के प्रति सम्मान और पर्यटन में सुरक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास है।’
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा, ‘विभाग ग्रामीण पर्यटन को निरंतर प्रोत्साहित कर रहा है। ‘सुरक्षित प्रदेश-समृद्ध पर्यटन’ के संदेश को साकार करने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम न केवल स्थानीय समुदाय और सुरक्षा बलों के बीच विश्वास को मजबूत करते हैं, बल्कि पर्यटकों के अनुभव को भी सुखद बनाते हैं। पर्यटन विभाग का लक्ष्य हर पर्यटक को प्रदेश की संस्कृति के साथ-साथ सुरक्षित माहौल प्रदान करना है।’
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
