Haryana

सोनीपत: भाजपा तिरंगा यात्रा में शहीदाें के परिवार सम्मानित

सोनीपत:तिरंगा यात्राा निकाते हुए रुखाी में प्रदीप सांगवान

सोनीपत, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोहाना

जिले के भैंसवाल मंडल के गांव रूखी में रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने तिरंगा यात्रा

का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक और बरोदा हलका से पूर्व प्रत्याशी

प्रदीप सांगवान शामिल हुए। बिजेंद्र

मलिक ने कहा कि देश के सैनिक राष्ट्र का गौरव हैं और उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं

जा सकता। प्रदीप सांगवान ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनकी

कुर्बानियों के कारण ही देश को आजादी मिली और आज हम स्वतंत्र वातावरण में सांस ले रहे

हैं।

इस अवसर

पर गांव के शहीद सुखबीर के पुत्र आशीष और शहीद जगदीश की पत्नी को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित जनों ने शहीद परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए

उनके त्याग को प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम

में जिला महामंत्री जितेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह, विक्की जसराना, बलबीर,

राकेश बागड़ी, मनुआंवली, प्रदीप, राजेश खरब सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा

के दौरान देशभक्ति के नारे गूंजते रहे और ग्रामीणों में देश के प्रति उत्साह एवं गर्व

का माहौल देखने को मिला।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top