Uttrakhand

पहली बरसात में ही ध्वस्त हो गया 35 लाख में बने मार्ग का पुश्ता

रुद्रप्रयाग, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत नरकोटा में हाईवे से गांव तक रेलवे विकस निगम की ओर से निर्मित हल्का वाहन मार्ग पहली बरसात में जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। 35 लाख रुपये की लागत से बने इस सीसी सड़क पर पुश्ते ध्वस्त हो गये है। साथ ही निकास नहीं होने से बरसाती पानी घरों में घुस रहा है।

इस वर्ष फरवरी-मार्च में रेलवे विकास निगम ने रेलवे परियोजना से प्रभावित ग्राम पंचायत नरकोटा में ग्रामीणों की सुविधा के लिए ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे से गांव तक हल्का वाहन मार्ग का निर्माण किया था। करीब दो सौ मीटर लंबे और दस मीटर चौड़ा यह मार्ग पहली ही बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय निवासी व पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र प्रसाद जोशी ने बताया कि रेलवे ने आरआर मद में लोनिवि के माध्यम से हल्का वाहन मार्ग तो बना दिया, पर मानकों की इतिश्री कर दी। कार्यदायी संस्था ने बिना उचित सर्वेक्षण के रास्ता बनाया है, जिस पर खाली वाहनों का चलना भी मुश्किल हो रहा है। बरसात के पानी की निकासी के लिए मार्ग पर निकास नाली नहीं बनाई गई है, जिससे पानी जमा हो रहा है, जो आसपास के लिए घरों के लिए परेशानी का सबब बना है। बताया कि जहां पर बरसाती पानी जमा हो रहा है, वहां मार्ग का पुश्ता भी ध्वस्त हो गया है, जिससे स्थानीय मुकेश भट्ट व रमेश भट्ट के आवासीय मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है।

इधर, लोनिवि के सहायक अभियंता संजय सैनी ने बताया कि इस संबंध में ठेकेदार को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। बताया कि ध्वस्त हुये पुश्ते का पुनर्निर्माण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top