Uttrakhand

बाईपास पर मलबा सफाई में जुटा एनएच, सीओ ने किया निरीक्षण

रुद्रप्रयाग, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को जोडऩे वाले रैंतोली-जवाड़ी बाईपास दूसरे दिन भी बाधित रहा। यहां जगतोली के समीप पहाड़ी से हुये भारी भूस्खलन से सड़क पर टनों मलबा जमा हो रखा है, जिसे एनएच द्वारा रेलवे परियोजना में लगी कंपनियों के सहयोग से साफ किया जा रहा है।

बाईपास बंद होने से तिलवाड़ा, अगस्तयमुनि, ऊखीमठ और केदारघाटी के लिए वाहनों का आवागमन बेलणी पुल से किया जा रहा है। बीते शनिवार देर शाम को बाईपास भारी भूस्खलन से बंद हो गया था। यहां पहाड़ी से भरभराकर काफी बड़ा हिस्सा हाईवे पर गिर गया था, जिससे टनों मलबा जमा हो गया था। इधर, रविवार को पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बाईपास का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएच और अन्य कार्यदायी संस्थाओं से जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने जिला मुख्यालय में नगर क्षेत्र से गुजर रहे बदरीनाथ हाईवे पर सुगम आवागमन के लिए कोतवाली पुलिस को जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि केदारनाथ यात्रा पर पहुंच रहे यात्री वाहन संचालकों को तिलवाड़ा-मयाली-चिरबटिया-टिहरी मोटर मार्ग का उपयोग करने को कहा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top