Punjab

पंजाब:होशियारपुर में यूट्यूबर के घर पर फायरिंग

चंडीगढ़, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंजाब के होशियारपुर जिले के अंतर्गत हुसैनपुर में बीती रात नकाबपोश युवकों ने समाजसेवी और यूट्यूबर सैम हुसैनपुरी के घर के बाहर फायरिंग कर दी।

रात करीब एक बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और घर के गेट पर दो राउंड गोलियां चलाने के बाद फरार हो गए। वारदात पास के एक सीसीटीवी में कैद हुई है। इसमें दोनों आरोपित घटना को अंजाम देकर भागते नजर आ रहे हैं। सैम हुसैनपुरी को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की तरफ से चेतावनी दी गई थी कि जालंधर की तरह उनके घर पर भी ग्रेनेड हमला किया जाएगा। इस धमकी के बाद हुसैनपुर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा के तौर पर दो गनमैन मुहैया कराए थे।

सैम ने बताया कि फायरिंग के वक्त वह अपने घर में सो रहे थे। अचानक गोलियों की आवाज सुनकर जब वह बाहर आए तो गेट के पास दो खोखे पड़े थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मॉडल टाउन पुलिस ने खोखे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top