
मंडी, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । कारगिल वार हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर वाईएसएम सेवानिवृत्त ने एनएच-21 की खस्ताहालत को देखते हुए इस पर टकोली टोल प्लाजा को अस्थाई रूप से बंद करने की मांग की है। इस बारे उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख है जिसमें उन्होंने कहा कि मंडी–कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग-21 लगातार भूस्खलन, अचानक आई बाढ़ और घंटों लंबे जाम की स्थिति से जूझ रहा है। यह मार्ग पिछले एक महीने से अधिक समय से असुरक्षित है, जिससे यात्रियों, किसानों, व्यापारियों और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाखों रुपए का फल-सब्जी एवं अन्य माल सड़ रहा है या फेंकना पड़ रहा है, वाहन खराब हो रहे हैं और आर्थिक नुकसान असहनीय स्तर पर पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि ऐसे संकट में टकोली टोल प्लाजा पर टोल वसूली जारी रखना न केवल नैतिक रूप से अनुचित है, बल्कि कानूनी दृष्टि से भी प्रश्नों के घेरे में है, जब सड़क ही सुरक्षित और सुगम नहीं है। इससे लोगों में गहरा असंतोष है। अतः आपसे आग्रह है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के अंतर्गत, उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी को प्रदत्त विशेष शक्तियों का प्रयोग कर, टकोली टोल प्लाजा पर टोल वसूली कम से कम एक माह के लिए या एनएच-21 की स्थिति सामान्य होने तक तत्काल प्रभाव से बंद कराई जाए।
उन्होंने कहा कि अगस्त 2023 में भी ऐसी ही परिस्थिति में यह निर्णय लिया गया था, जिससे जनता को राहत मिली थी। उन्होंने मांग की है कि जनहित में त्वरित निर्णय लेकर प्रदेशवासियों को इस कठिन समय में राहत प्रदान की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
