CRIME

रायपुर : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी, आरोप‍ित पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

आरोप‍ित गिरफ्तार

रायपुर, 10 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाला एक आरोप‍ित 24 परगना, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार क‍िया गया है। आरोप‍ित से जब्‍त बैंक खातों में अलग-अलग राज्यों के कुल 66 से अधिक पुलिस थानों व साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है।

रेंज साइबर थाना रायपुर से रव‍िवार को म‍िली जानकारी के अनुसार पंडरी रायपुर निवासी विकास लाहोटी ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 59 लाख रुपये की धोखाधड़ी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना रायपुर में पंजीबद्ध कराई थी। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला क‍ि, पश्चिम बंगाल निवासी प्रताप पात्रा द्वारा फर्जी कम्पनी बनाकर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर प्रार्थी से रकम जमा करवाए गए थे। इन बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के 66 से अधिक पुलिस थाना एवं साइबर सेल मे रिपोर्ट दर्ज है। आरोप‍ित को आज रव‍िवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top