नारनाैल, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारनौल में रविवार को नहर में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया है।
नहर में मिले शव की पहचान मूल रूप से मध्यप्रदेश के दमोह निवासी करीबन 26 वर्षीय सोनू अहीरवार के रूप में हुई है। सोनू शनिवार शाम से लापता था, परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। मृतक वर्तमान में परिवार के साथ सिंघाना रोड पर केशव नगर में रहता था। घर से जाने के बाद वह रात को वापस नहीं आया। इस पर परिजनों ने उसकी कई जगह तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।
रविवार को उसके निवास से करीब दो किलोमीटर दूर मोहल्ला दयानगर के एनडी टू पंप हाउस की नहर में लोगों ने एक शव को देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला तथा उसकी शिनाख्त की तो उसकी पहचान सोनू अहीरवार के रूप में हुई। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
