कामरूप (असम), 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण कामरूप के छयगांव इलाके में हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। छयगांव पुलिस ने रविवार काे बताया कि एक तेज रफ्तार डंपर (एएस-01आरसी-3803) की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी।
मृतक युवक की पहचान छयगांव के धेकेनाबाढ़ी निवासी इलियास अली (28) के रूप में की गयी है। हादसे के बाद मौके से डंपर समेत चालक फरार होने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने डंपर का पीछा कर छयगांव के केमारी इलाके में पकड़ लिया।
लोगों ने डंपर को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश करने के साथ ही ड्राइवर की भी जमकर पिटाई की। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को अपनी कस्टडी में लेकर थाने ले गयी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।
—————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
