
मुरादाबाद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद मुरादाबाद के एकीकृत भवन निर्माण के लिए जिले की तरफ से प्रस्ताव भेजा गया है।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को भी दी है।
जिलाधिकारी की ओर से रविवार काे बताया गया कि जिला प्रशासन ने कलक्ट्रेट और जिला पुलिस को सदर तहसील के पीछे स्थापित कराने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया था। प्रस्ताव के तहत तहसील के पीछे पांच मंजिला एकीकृत भवन का निर्माण कराया जाएगा। इस भवन में कलक्ट्रेट के सभी कार्यालय और जिला पुलिस के सभी कार्यालय एक स्थान पर होंगे। इस व्यवस्था से फरियादियों को दूसरे स्थानों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। इस प्रस्ताव को कमिश्नर के माध्यम से शासन को भेजा गया है। शीघ्र प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने के लिए सर्किट हाउस में बीते दिनाें आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अवगत कराया गया है। संभावना है कि शीघ्र ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी।
—————–
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
