Uttrakhand

स्वतंत्रता सेनानी परिवारों ने दी धराली व हिमाचल जल प्रलय के दिवंगतों को श्रद्धांजलि

धराली आपदा में मृतकों को श्रद्धांजलि

हरिद्वार, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । देवभूमि उत्तराखण्ड में उत्तरकाशी जिले के धराली व हिमाचल में बादल फटने से जल प्रलय में दिवंगत को स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति व श्री गणेश गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर प्रज्ञाकुंज जगजीतपुर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी ने धराली में हुई जल प्रलय की घटना को बहुत ही हृदय विदारक बताया। उन्होंने इसे प्रकृति का रौद्र रूप बताया और कहा कि हमें अब सावधान हो जाना चाहिए और विकास के नाम पर प्रकृति का दोहन बन्द करना चाहिए।

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के अध्यक्ष देशबंधु ने कहा कि विकास के लिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने की यह बहुत ही दु:खद चेतावनी है।श्रद्धांजलि सभा में शिवकुमार राणा, अशोक कुमार दिवाकर, अवतार सिंह चौहान, मोनू शर्मा, आदित्य प्रताप सिंह, परमेश चौधरी,अरविंद कौशिक, विनोद नौटियाल, सुभाष चौहान, श्रीमती निशा कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य सम्मिलित हुए।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top