Uttar Pradesh

कचहरी मार्ग चौड़ीकरण के रास्ते में अड़चन बने मकान व दुकानों पर चला बुलडोजर

मकान पर बुलडोजर कार्रवाई (वीडियो से ली गई फोटो)

वाराणसी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लोक निर्माण विभाग की कचहरी से संदहा तक फोर लेन के लिए मार्ग चौड़ीकरण में

कई निर्माण एवं कब्जे अड़चन बने हुए थे। इन सभी बांधाओं काे दूर करने काे लिए लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन की ओर से रविवार काे

ध्वस्तीकरण का अभियान चलाया गया। इस कार्यवाही के दाैरान पुलिस लाइन चौराहा से कचहरी चौराहे तक करीब 30 मकानों एवं दुकानों को बुलडोजर ने ढहाया दिया।

लोक निर्माण विभाग की प्रवर्तन टीम ने सुबह 11 बजे से बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की। इस कार्यवाही का भारी पुलिस बल और

अधिकारियाें की सख्ती के आगे काेई विरोध नहीं कर सका। लोक निर्माण विभाग एवं जिला प्रशासन के बुलडोजर ने अपराह्न एक बजे तक 10 मकानों को जमीदोज कर दिया था। बुलडोजर कार्यवाही के दौरान कचहरी गोल मार्केट से पुलिस लाइन तक बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और रिजर्व पुलिस बल के जवान मौजूद रहें।

बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने ध्वस्तीकरण की सभी तैयारियां शनिवार की शाम तक पूरी कर ली थी। चौड़ीकरण में बांधा बन रहे मकान व दुकान मालिकों को लोक निर्माण विभाग की ओर पूर्व में ही नोटिस दे दी गई थीं। इन सभी काे निर्धारित मुआवजा भी वितरित करने की तैयारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top