मुंबई, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । कल्याण रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने 20.685 किलोग्राम गांजा समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास बरामद गांजे की कीमत 5.18 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले की छानबीन राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम कर रही है।
जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय खेडेकर ने रविवार को बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस की एक टीम को भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस से गांजा लेकर आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर उनकी टीम कल्याण रेलवे स्टेशन पर निगरानी कर रही थी। जैसे ही भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस कल्याण स्टेशन पर पहुंची, पुलिस टीम ने यात्रा कर रहे दो व्यक्तियों के सामान की तलाशी लीं। दोनों के सामान की जांच के दौरान पुलिस को उनके सामान से छिपा हुआ 20.685 किलो गांजा मिला। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों की पहचान ठाणे के मुंब्रा निवासी अकमल खान (30) और आबिद मजीद शेख (23) के रुप में की गई है। दोनों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की छानबीन जारी है।
विजय खेडेकर ने कहा कि हम गांजे के सटीक स्रोत की जाँच कर रहे हैं और इसके प्राप्तकर्ताओं की पहचान कर रहे हैं। आपूर्ति श्रृंखला और संभावित अंतरराज्यीय संबंधों की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
