
शिवपुरी, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य की कार रविवार सुबह सड़क हादसे का शिकार हाे गई। गुना और शिवपुरी जिले की सीमा पर शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर खोकर गांव के पास अचानक उनकी गाड़ी के सामने एक गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में अधिकारी समेत परिवार के 7 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक बच्चे की हालत बेहद गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने घर बदरवास आए थे। आज रविवार को कार में सवार होकर सभी बदरवास से खोकर गांव में कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। कार में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इस दाैरान सुबह करीब 9:30 बजे नेशनल हाईवे 46 पर गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई। हादसे में सभी को चोटें आईं है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल गुना जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में अपर कलेक्टर सहित उनके पिता हरीश चंद्र वैश्य, मां सहित पत्नी प्राची वैश्य, भाई दीपक, सारिका, बच्ची फेरी (13) और बेटा वेद (8) घायल है। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं 8 साल के वेद की हालत गंभीर है, जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है। बाकी सभी की स्थिति खतरे से बाहर है और जिला अस्पताल में ईलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंच गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
