Jammu & Kashmir

कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई

जम्मू,, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए माता वैष्णो देवी कटरा से अमृतसर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह अत्याधुनिक ट्रेन जम्मू-पठानकोट-जालंधर-व्यास मार्ग से सुबह 6:40 बजे कटरा से रवाना होकर दोपहर 12:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

यह तेज, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन श्रद्धालुओं, पर्यटकों और व्यापारियों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी। इससे माता वैष्णो देवी और स्वर्ण मंदिर के यात्रियों को जल्दी और आरामदायक यात्रा का मौका मिलेगा।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नई सेवा से पर्यटन, धार्मिक यात्रा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बीच व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top