जम्मू,, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुपवाड़ा नोगाम के अंडरदाजी इलाके के लोग अपनी इलाके की अंदरूनी सड़क की बदहाली से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क कुछ वर्षों पहले मैकमैडमाइज हुई थी लेकिन तब से इसका कोई रखरखाव नहीं किया गया जिसके कारण यह अब पूरी तरह टूट चुकी है और रोजाना आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है।
स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों से जल्द इस सड़क की मरम्मत और पुनः मैकमैडमाइजेशन की मांग की है ताकि उनकी परेशानी कम हो सके। इस बीच विधायक लंगाटे शेख खुर्शीद ने आश्वासन दिया है कि मावर क्षेत्र सहित अंडरदाजी की सड़क जल्द ही मैकमैडमाइज कर दी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
