Maharashtra

शराब पीकर लग्जरी ऑडी कार चलाने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज

मुंबई, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण मुंबई के वर्ली इलाके में शराब पीकर लग्जरी ऑडी कार गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को सुबह मामला दर्ज किया है। इस मामले की छानबीन पुलिस कर रही है।

मुंबई ट्रैफिक पुलिसकर्मी संजय ज़ोरे (37) ने रविवार को मीडिया को बताया कि आज तड़के परेल के निवासी राहुल सुभाष रेखी (45) नशे में धुत्त होकर अपनी अपनी लग्जरी ऑडी कार चला रहे थे। उन्हें रोक कर जब पूछताछ की गई, तो वे पुलिस से ही विवाद करने लगे। इसलिए रेखी को हिरासत में लेकर उनकी मेडिकल जांच करवाई गई है और रविवार सुबह उसके खिलाफ शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। संजय जोरे ने बताया कि अगर पुलिस रेखी को नहीं रोकती, तो भयंकर दुर्घटना हो सकती थी।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top