Uttar Pradesh

मामा के साथ ननिहाल आई मासूम की ट्रक से कुचलकर मौत

फोटो

औरैया, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के मीरगांव में अपने मामा के साथ आई तीन वर्षीय बालिका की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के जल्लापुर निवासी हरिशंकर की पुत्री कृष्का अपनी मां प्रियंका के साथ ननिहाल मीरगांव आई थी। शनिवार शाम करीब 8 बजे अछल्दा चौराहा पर मामा गगन उसे बाइक से घर ले जा रहे थे। रास्ते में मिठाई की दुकान पर मां मिठाई लेने लगीं, तभी कृष्का सड़क पर जा पहुंची और पाटा प्लांट से प्लास्टिक दाना लादकर आ रहे ट्रक के पहिये की चपेट में आ गई।

राहगीरों ने एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो से बालिका को दिबियापुर सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top