Chhattisgarh

मवेशियों पर हर रोज बढ़ेगा पांच सौ रुपये जुर्माना, पशु मालिकों में हड़कंप

धमतरी, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम क्षेत्र में खुले में मवेशी छोड़ने वालों पर कार्रवाई तेज हो गई है। मवेशी मालिको को पकड़ाए मवेशी को छुड़वाने पहले तो 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाता रहा है। अब सख्त कदम उठाते हुए मवेशी नहीं ले जाने पर मवेशियों पर हर रोज 500 रुपये का जुर्माना बढ़ेगा। पहले दिन नहीं ले गया, तो दूसरे दिन जुर्माना 1000 रुपये हो जाएगा। इस तरह अब तक निगम में मवेशी मालिकों ने अधिकतम 3000 रुपये तक जुर्माना पटाया है।

मवेशी धर-पकड़ अभियान के तहत नगर निगम टीम के अधिकारी-कर्मचारी हर रोज आठ से 10 बेसहारा मवेशी पकड़कर कार्रवाई कर रहे हैं। निगम के इस कार्रवाई से खुले में मवेशी छोड़ने वाले मवेशी मालिकों में हड़कंप मच गया है। कई मवेशी मालिक जानकारी होने पर तत्काल अपने मवेशियों को प्रति मवेशी के अनुसार 500 रुपये का जुर्माना पटाकर ले जा रहे हैं। जबकि नहीं ले जाने वाले मवेशी मालिकों पर जुर्माना हर रोज बढ़ेगा। कई मवेशी मालिक तीन से चार दिन बाद भी मवेशी नहीं ले जा रहे हैं, जिनके मवेशियों पर जुर्माना हर रोज 500 रुपये बढ़ रहा है। नगर निगम के उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि यदि निगम टीम द्वारा मवेशी धर-पकड़ अभियान के तहत मवेशी पकड़ता है, तो पहले दिन सिर्फ 500 रुपये लिया जाएगा। मवेशी मालिक पहले दिन मवेशी नहीं ले जाते हैं, तो दूसरे दिन जुर्माना 1000 रुपये हो जाएगा। तीसरे दिन नहीं ले जाने पर 1500 रुपये और चौथे दिन नहीं ले जाने पर 2000 रुपये हो जाएगा। इस तरह प्रतिदिन 500 रुपये मवेशी पर जुर्माना बढ़ता जाएगा। निगम टीम द्वारा पकड़ाए मवेशियों को सीधे अर्जुनी स्थित गोठान में पकड़ ले जाया जाता है। अब तक सबसे अधिक नियम बनने के बाद 3000 रुपये का जुर्माना मवेशी मालिकों से लिया गया है। निगम के इस सख्ती के बाद से शहर में बेसहारा मवेशियों का दिखना व घूमना कम हुआ है। लगातार निगम टीम बेसहारा मवेशियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। जानकारी के अनुसार अधिकारी-कर्मचारियों ने शहर के लालबगीचा वार्ड से आठ जर्सी गायों को पकड़कर कार्रवाई की है। जिसे गोठान में छोड़ा गया है। वहीं लगातार टीम शहर के कोष्टापारा, सदर वार्ड, इतवारी बाजार समेत कई जगहों पर कार्रवाई करके खुले में घूम रहे मवेशियों को पकड़कर गोठान में भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top