Madhya Pradesh

खरगोनः जिला जेल में बंदी भाइयों की कलाई पर सजी राखी

खरगोनः जिला जेल में बंदी भाइयों की कलाई पर सजी राखी

खरगोन, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर जेल प्रशासन ने बहनों को प्रत्यक्ष मिलकर बंदी भाइयों को राखी बांधने का मौका दिया। जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन के त्योहार के लिए थाली, कुमकुम एवं अन्य आवश्यक पूजन सामग्री की व्यवस्था की थी। सुबह से ही बहनें बंदी भाइयों को राखी बांधने जेल परिसर पहुंचने लगी थी।

जेल अधीक्षक वीबी प्रसाद ने बताया कि हर साल जेल में रक्षाबंधन के मौके पर जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने के लिए खास इंतजाम किया जाता है। जेल में 200 से अधिक बहनें अपने भाइयों की सूनी कलाइयों पर राखी बांधने पहुंची थी। आयोजन की विशेषता यह रही कि इसमें हिन्दू समाज के साथ मुस्लिम महिलाएं भी पहुंची, जिससे सामाजिक सद्भाव का नजारा रहा। जेल में यह त्यौहार मनाने का उद्देश्य है कि अपराधियों में सकारात्मक भाव उत्पन्न हो। साथ ही वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

सहायक जेल अधीक्षक सुभद्रा ठाकुर ने बताया कि वर्ष में एक बार ही प्रत्यक्ष रूप से जेल में राखी बांधने पर का अवसर मिलने से कैदियों के परिवार में उत्साह के साथ भावुकता भी नजर आई। जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बहनों को प्रवेश दिया गया। यहां पूजन सामग्री और थाल जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top