Uttar Pradesh

कबीर प्राकट्य स्थली में विहिप के अध्यक्ष आलोक ने टेका मत्था

कबीर मठ में दाएं से पहले स्थान पर बैठे आलोक कुमार

वाराणसी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में रक्षाबंधन के अवसर पर पहुंचें विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने संगठन पदाधिकारी सदस्यों के साथ प्राचीन कबीर प्राकट्य स्थली में जाकर मत्था टेका और कबीर मठ के महंत गोविंद दास शास्त्री सहित उपस्थित लोगों को रक्षा सूत्र बांधा।

विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक ने कहा कि यहां पर आकर बहुत अच्छा लगा है। यह कबीर साहब का प्राचीन स्थल है और कबीर साहब के अनुरूप यह स्थल विकसित हो रहा है। यहां एक अद्भुत कार्य हो कार्य है। इस अवसर पर महंत गोविंद दास शास्त्री ने विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र एवं कबीर साहित्य देकर सम्मानित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top