जम्मू, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेशनल मज़दूर कॉन्फ्रेंस (एनएमसी) के अध्यक्ष सुभाष शास्त्री ने शनिवार को उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से पेंशनरों का मासिक चिकित्सा भत्ता मौजूदा 300 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी अन्य केंद्र शासित प्रदेशों के अनुरूप होनी चाहिए जैसे कि लद्दाख में 1 अप्रैल 2020 से यह भत्ता 1000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। शास्त्री ने कहा कि मौजूदा 300 रुपये का चिकित्सा भत्ता पिछले दो दशकों से नहीं बढ़ा है, जबकि दवाओं और अन्य चिकित्सीय खर्चों में लगातार वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी पेंशनरों को बढ़ते स्वास्थ्य व्यय के बीच राहत प्रदान करेगी।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के कर्मचारियों के लिए 2 प्रतिशत एचआरए बढ़ाने की भी मांग की यह बताते हुए कि डीए पहले ही 50 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर चुका है जो संशोधन का आधार है। साथ ही, उन्होंने जनवरी से जून 2021 की 18 महीने की लंबित डीए किस्तों को तुरंत जारी करने की अपील की, जो तीन साल से अटकी हुई हैं। शास्त्री ने एसआरओ-64 के तहत सभी दैनिक वेतनभोगियों की सेवाओं का नियमितीकरण, जुलाई 1 से देय 4 प्रतिशत डीए की शीघ्र देने, 8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति, राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन और पूरे देश के लिए एक समान वेतन नीति लागू करने की भी मांग की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जम्मू और श्रीनगर को बी-1 श्रेणी के शहर घोषित करने की अपील की।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
