West Bengal

विवाहेतर संबंध के संदेह में पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

Crime- Symbolic photo

मुर्शिदाबाद, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के इस्लामपुर थाना अंतर्गत के गोपीनाथपुर इलाके में शनिवार को एक युवती का फंदे से लटका शव बरामद हुआ। मृत महिला की पहचान हमीला खातून (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृत महिला के पति आलम शेख उर्फ रुबेल को गिरफ्तार कर लिया है।

परिवार वालों के अनुसार, हमीला और आलम की शादी कुछ साल पहले हुई थी और उनकी दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र क्रमशः एक और दो वर्ष है। आरोप है कि शादी के बाद से ही हमीला को पति और ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। हाल ही में हमीला को पति के विवाहेतर संबंध का पता चला, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।

बताया जा रहा है कि आलम ने हमीला को घर से निकाल दिया और दूसरी शादी करने की इच्छा जाहिर की। आरोप यह भी है कि प्रताड़ना के दौरान करीब 20 दिन पहले उसके बाल भी काट दिए गए थे।

शनिवार को हमीला का शव घर में फंदे से लटका मिला। हमीला के पिता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। घटना के बाद आलम फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर उसे लालबाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top