West Bengal

श्रीरामपुर में आभूषण दुकान में चोरी

सीसीटीवी फुटेज में आरोपित

हुगली, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के श्रीरामपुर के एन एस एवेन्यू स्थित एक सोने की दुकान में एक व्यक्ति ग्राहक बनकर घुसा और कथित तौर पर सोने के चार ग्राम वजन का एक हार लेकर भाग निकला। घटना की जानकारी देते हुए दुकानदार सुनील दत्त ने शनिवार को बताया कि चोरी गए हार की अनुमानित कीमत लगभग 45 हजार बताई जा रही है। आरोपित ने हॉलमार्क दिखाने के लिए टॉर्च मांगा, लेकिन असल में मोबाइल टॉर्च चालू कर उनका का ध्यान भटका कर हार लेकर भाग गया। उन्होंने कहा कि यह घटना शुक्रवार को घटी है।

दुकान मालिक ने तुरंत श्रीरामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपित की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है ।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले चंडीतला में भी इसी प्रकार की घटना हुई थी। इसी तरह डानकुनी में एक बड़े आभूषण प्रतिष्ठान में भी लूट की खबर सामने आई थी। इन घटनाओं से आभूषण कारोबारियों में खौफ व्याप्त है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top