श्रीनगर 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैन्य कर्मियों लेफ्टिनेंट कर्नल प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपराज्यपाल ने कहा कि मैं मातृभूमि की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे वीर जवानों लेफ्टिनेंट कर्नल प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के अदम्य साहस को नमन करता हूँ। उनकी वीरता, धैर्य और दृढ़ संकल्प को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उन्हाेंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
