
राजगढ़, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार तड़के ब्यावरा-सिरोंज राजमार्ग स्थित कोलूभैरु मंदिर के समीप से घेराबंदी कर स्विफ्ट डिजायर कार सवार तीन युवकों को पकड़ा और उनके कब्जे से 26.42 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत दो लाख 60 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने शनिवार को आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
पुलिस के अनुसार ब्यावरा-सिरोंज राजमार्ग स्थित कोलूभैरु मंदिर के समीप से घेराबंदी कर स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 04 सीएक्स 2679 में सवार भोजराज (37) पुत्र रुस्तमसिंह कुशवाह निवासी इमझिरी थाना उदयपुरा जिला रायसेन, राजकुमार (25) पुत्र प्रहलादसिंह लोधी निवासी अयोध्यानगर भोपाल, रवि उर्फ छोटू (30) पुत्र कनीराम कुशवाह निवासी उदयपुरा रायसेन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चार लाख रुपए कीमती स्विफ्ट कार व दो लाख 60 हजार रुपए कीमत की 26.42 ग्राम स्मैक जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
