
कठुआ, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर श्री राम नाटक सभा कठुआ द्वारा रामलीला ग्राउंड में हनुमान जी का ध्वजा रोहण किया गया, श्री राम नाटक सभा कठुआ के प्रधान के नेतृत्व में झंडा यात्रा निकाली गई, जिसमें श्री राम नाटक सभा के सदस्यों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
इससे पहले मंदिर परिसर में महाराज महाराज अभितेष शर्मा द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। भजन कीर्तन ने पूरी संगत को निहाल कर दिया, सभी भक्तों ने भजन कीर्तन में आनंद लिया और नाच गाकर भगवान श्री राम और हनुमान जी का गुणगान किया। श्री राम नाटक सभा कठुआ के प्रधान ने बताया कि हनुमान जी के ध्वजा रोहण के बाद ही रामलीला के मंचन की तैयारियां शुरू हो जाती है।
आगामी नवरात्रों को लेकर राम नाटक क्लब कठुआ की ओर से रिहर्सल का दौर शुरू हो जाता है। उनहोंने बताया कि हर वर्ष नवरात्रों पर रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन किया जाता है। जिसके चलते राम नाटक सभा के कलाकार विभिन्न भूमिका निभाते हैं जोकि रक्षाबंधन के बाद तैयारियों में जुट जाते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
