Assam

बिश्वनाथ जिला अअभोप समिति ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव

असमः अखिल असम भोजपुरी परिषद, बिश्वनाथ जिला समिति द्वारा आयोजित रक्षाबंधन पर्व का दृश्य

– समाज से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी को सम्मानित किया गया

बिश्वनाथ (असम), 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल असम भोजपुरी परिषद (अअभोप), बिश्वनाथ जिला समिति के द्वारा शनिवार काे बिश्वनाथ चारिआली के हिमालय विवाह भवन सभागार में प्रेम का पवित्र उत्सव रक्षाबंधन जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ मनाया गया। जिला समिति के सलाहकार सूर्य नारायण पाण्डेय तथा जिला समिति के उपाध्यक्ष बिश्वनाथ महतो के संचालन में रक्षाबंधन समारोह आयोजित किया गया। जिला समिति के अध्यक्ष बलवीर राय की अध्यक्षता में आयोजित सभा में मुख्य अतिथि विधायक प्रमोद बरठाकुर समेत प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर सभा का शुभारंभ किया।

पत्रकार ज्ञान पांडे ने गणेश वंदना प्रस्तुति की। समारोह में बिश्वनाथ जिला समाज से जुड़े प्रतिष्ठित वरिष्ठ समाजसेवियों को अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया। विधायक बरठाकुर ने राखी बंधन के पौराणिक कथा पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान राखी बंधन के प्रयोजन पर अपने विचार व्यक्त किये। सभा में अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी रक्षा बंधन पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बहनों ने गणमान्य व्यक्तियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर मिठाई खिलाई और आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शाखा समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य- सदस्याओं के साथ अखिल असम भोजपुरी परिषद, बिश्वनाथ जिला समिति के कार्यकता मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top