
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}
रांची, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर और सांसद निशिकांत दूबे प्रकरण में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राज्य सरकार पर आस्था पर भी राजनीति करने का आरोप लगाया है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गोड्डा सांसद नीशिकांत दुबे शनिवार को बाबा वैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश करने और धक्का-मुक्की समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज होने के बाद अपनी गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने से ही मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ तो मंदिर में पूजा करने पर भी केस दर्ज किया गया। सोचिए, आस्था के अधिकार पर भी राजनीति हो रही है।
बाबूलाल मरांंडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि यह साफ दिखता है कि मामला पूरी तरह राजनीतिक था। केवल सांसद निशिकांत दुबे और सांसद मनोज तिवारी को परेशान करने के लिए ही ऐसा किया गया। भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और यहां तक कि परिवारवालों को भी डराने, दबाने और बदनाम करने के लिए लगातार नए केस गढ़ना और पुलिसिया कार्रवाई करना राज्य सरकार का पैटर्न है। लेकिन सच को दबाना नामुमकिन है। भाजपा के लोग सरकार प्रायोजित ऐसे दमनात्मक कार्रवाइयों से डरने वाले नहीं है।
———–
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
