Haryana

गुरुग्राम: टास्क पूरा करके कमाई करने का लोभ देकर की ठगी

-पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर दिया ठगी को अंजाम

गुरुग्राम, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से घर बैठे पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देने फिर ऐप के माध्यम से टॉस्क पूरा करके इन्वेस्ट करके रुपए कमाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी से ठगी कर ली गई। इस मामले में पुलिस ने खाताधारक/खाता उपलब्ध कराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 13 मई 2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर में शिकायत देकर कहा कि उसको व्हाट्सऐप पर घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करने व ऐप के माध्यम से टॉस्क पूरा करके फिर रुपए इन्वेस्ट करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया गया। फिर उसके साथ धोखाधड़ी से ठगी कर ली गई। इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध मानेसर में केस दर्ज किया गया।

थाना प्रबंधक निरीक्षक मनोज कुमार की टीम ने इस मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। उन्हें राजस्थान के जयपुर से काबू किया गया। आरोपियों की पहचान अमित कुमार (उम्र-19 वर्ष, कार्य-पेंटर) निवासी जवाहर कॉलोनी, जिला जयपुर (राजस्थान), सूरज (उम्र-24 वर्ष, कार्य-टैक्सी ड्राईवर) निवासी जगतपुरा, जिला जयपुर (राजस्थान) तथा अनुराग (उम्र-30 वर्ष, कार्य-सीएससी सेंटर) निवासी स्वाई माधोपुर (राजस्थान) के रुप में हुई।

पुलिस जांच व आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ठगी गई राशि में से 50 हजार रुपए आरोपी अमित कुमार (खाताधारक) के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। आरोपी अमित ने यह बैंक खाता आरोपी सूरज को दो हजार रुपए में बेचा हुआ था। आरोपी सूरज ने यह बैंक खाता आरोपी अनुराग को सात हजार रुपए में बेचा था। आरोपी अनुराग ने यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को 10 हजार रुपए में बेचा था। आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top