Assam

धेमाजी जिले के हातीगड़ देउरी बिल में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, एसीए ने किया दाैरा

धेमाजी (असम), 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के धेमाजी जिले के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नक्शे में धेमाजी जिले का नाम शामिल होगा। धेमाजी के हातीगड़ देउरी बिल इलाके में असम क्रिकेट संस्था (एसीए) अत्याधुनिक एवं उन्नत मानदंड का क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करेगा। शनिवार को एसीए के अध्यक्ष तरंग गोगोई समेत संस्था के अन्य पदाधिकारी हातीगड़ देउरी बिल के प्रस्तावित भूमि का दौरा कर जायजा लिया।

इस मौके पर असम सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगु, सांसद प्रदान बरुवा, जिला आयुक्त राहुल सुरेश जयवीर, धेमाजी जिला क्रीड़ा संस्था के पदाधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि हातीगड़ देउरी बिल में 30 बीघा भूमि को असम क्रिकेट संस्था को हस्तांतरण करने के बाद आने वाले दो माह के अंदर क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का कार्य आरंभ होने जा रहा है। इसकी सूचना से इलाके के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।——————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top