Jharkhand

बेज़ुबान प्राणियों को राखी बांधकर समाज को दिया अनूठा संदेश

जानवर को चूमती नायरा की तस्वीर
रखो बांधती नायरा मिश्रा

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

रांची, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची के पिस्का मोड़ निवासी एक नौ वर्षीय बच्ची ने रक्षाबंधन के त्योहार को एक अलग ही अर्थ दे दिया है। इस बच्ची ने बेज़ुबान प्राणियों को राखी बांध कर उनकी जीवनपर्यंत रक्षा करने का संकल्प लिया है।

रांची की नौ वर्षीय बच्ची कायरा मित्रा कुछ सालों से बेज़ुबान प्राणियों को रक्षासूत्र बांधती आ रही है, लिहाज अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी उसने रक्षाबंधन के अवसर पर अपने घर में मौजूद कुत्तों को राखी बांधी और समाज में प्यार का अनोखा मिसाल पेश की।

दरअसल, कायरा के पिता कमलेश कुमार मिश्रा पेशे से पत्रकार हैं, जबकि उसकी माँ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी हैं। कायरा को बेज़ुबानों से प्रेम की यह सीख अपने माता-पिता से ही मिली है। उनके घर में इस समय 10 जानवर हैं, जिन्हें कायरा के माता-पिता सड़कों और गली-मोहल्लों से जख्मी अवस्था में उठाकर लाए हैं। सड़कों पर पड़े इन बेजुबानों को घर में लाकर पनाह दी गयी है।

कायरा कहती हैं कि रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर हम सभी उनसे रक्षा का बचन लेते हैं। लेकिन इन बेज़ुबानों की रक्षा कौन करेगा? इसी सोच के साथ उन्होंने हर रक्षाबंधन पर इन बेजुबानों को राखी बांधने और जीवनभर ख़याल रखने का संपल्प लिया है।

कायरा की मां पूजा मिश्रा यह बताते हुए गर्व महसूस करती हैं कि उनकी बेटी ने एक संवेदनशील सोच को अपनाया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को भी इंसानों के साथ-साथ बेज़ुबान प्राणियों की रक्षा और देखभाल करने का संपल्प लेना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top