
कछार (असम), 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । कछार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए शुक्रवार बीती रात सिलचर-कलाइन रोड पर एक स्कूटी को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से लाखों रुपये के मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया गया। इस संबंध में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कछार पुलिस ने शनिवार काे बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सिलचर-कलाइन रोड पर काबूगंज बाजार में तलाशी के दौरान एक स्कूटी से 10 साबुनदानी में भरे हुए हेरोइन बरामद किया गया। बरामद हेरोइन का वजन 104 ग्राम बताया गया है। पुलिस ने इसका बाजार मूल्य 52 लाख रुपये बताया है।
इस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कछार जिलांतर्गत सोनाई थाना क्षेत्र नागदिरग्राम पार्ट-।।। निवासी हिमु शुक्लबैद्य (24) के रूप में की गयी है। पुलिस ने एक स्कूटी को भी जब्त कर लिया है। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की पूछताछ जारी है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
