
जबलपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । एक बहन का आशीर्वाद भाई को अजेय बनाता है। मुझे तो इतनी बड़ी संख्या में बहिनों का आशीर्वाद मिला है निश्चित ही उस स्नेह और उससे मिलने वाली शक्ति का कोई मुकाबला नहीं हो सकता। यह बात शुक्रवार को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने निज निवास सिविल लाइन में आयोजित रक्षाबंधन उत्सव के अवसर पर कही। इस अवसर पर महिलाओं ने उन्हें राखी बांधी।
मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में हमारा भारत ही एकमात्र ऐसा देश होगा जहां रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार बहनों के साथ मिलकर मनाया जाता है जहां बहने अपनी भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसकी कुशलता की कामना करती हैं वहीं दूसरी ओर भाई अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेता है और जहां इतनी सारी बहनें हो वहां भाई भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है मुझे भी आज इतनी बहनों का आशीर्वाद मिला है मैं स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं बहने रक्षा सूत्र के माध्यम से भाई को आशीर्वाद देती है उसके दीर्घायु रहने की, यशस्वी जीवन की कामना करती हैं और जब इतनी बहने आशीर्वाद प्रदान करें यह सबसे बड़े गौरव की बात है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
