Jharkhand

सीसीएल ने गुरुजी शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि देते कर्मीगण
श्रद्धांजलि देते सीसीएल के अधिकारी पदाधिकारीगण

राची, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोल इंडिया एससी/एसटी एम्प्लॉइज़ एसोसिएशन, सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस की ओर से शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद सीसीएल मुख्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी दिशोम गुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

मौके पर एसोसिएशन के सदस्य आशिष टोप्पो ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड राज्य के निर्माण में अग्रणी रहे। उन्होंने आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन की रक्षा और हक-अधिकार की लड़ाई को जीवन भर जारी रखा।

एसोसिएशन के सचिव सुभाष बेदिया ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस प्रत्येक वर्ष नौ अगस्त को मनाया जाता है। इस बार हमलोगों ने आठ अगस्त को ही मनाया गया। ताकि दिशोम गुरु को सम्मानित किया जा सके। यह दिन हमारे आदिवासी समाज के गौरव, पहचान और धरोहर का प्रतीक है। सभा की अध्यक्षता आशीष टोप्पो ने की और संचालन सुभाष बेदिया ने किया। सभा को पैट्रिक बिलुनग और आशीष टोप्पो ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में सीसीएल के अधिकारी आशीष खलको (प्रबंधक), व्हील्फ्रेड एम लकड़ा (उप प्रबंधक), ट्रेड यूनियन नेता और एनसीईओ के महासचिव आरपी सिंह और सीसीएल मुख्यालय के सचिव रोहित कुमार सहित अन्‍य मौजूद रहे।

मौके पर मार्शल टुडू, शंकर उरांव, दीपक संतोष बेक, मिशाल मुंडा, मंगल उरांव, महेश मुंडा, विनोद उरांव, जीतन मुंडा, राजेश तिर्की, बसंत टोप्पो, सनी मुंडा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top