
मथुरा, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री मोदी और उनकी कैबिनेट के सभी मंत्रियों के लिए वृंदावन की विधवा माताओं ने सैकड़ों राखियां तैयार की हैं, शुक्रवार को 5 सदस्यीय माताओं का दल राखियाें संग दिल्ली रवाना हो गया।
सुलभ इंटरनेशनल संस्था द्वारा विधवा माताओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ विगत वर्षों की भांति मनाया जाएगा।
गौरतलब हो कि साल 2012 में सामाजिक कार्यकर्ता बिंदेश्वरी पाठक ने सुलभ इंटरनेशनल संस्था के माध्यम से विधवा माता-बहनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की पहल शुरू की थी, अपनों से दूर इन माताओं के साथ तभी से होली, दिवाली और रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह माताएं अपनों से दूर रहकर भी सभी त्योहार खुशी से मनाती हैं। सुलभ इंटरनेशनल संस्था द्वारा वृंदावन के गोपीनाथ मंदिर में सैकड़ों माताओं-बहनों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट मंत्रिमंडल के लिए अपने हाथों से राखियां तैयार कीं थी, जिन्हें शनिवार 09 अगस्त को 5 सदस्यीय माताओं का दल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और पूरे मंत्रिमंडल की कलाई पर बांधेंगी।
सुलभ इंटरनेशनल संस्था द्वारा पिछले 13 वर्षों से विधवा माताएं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भाई मनाते हुए राखी बांधती हैं। कुमार दिलीप ने बताया इस कार्यक्रम की शुरुआत मेरे पिताजी स्व. डॉ. बिंदेश्वरी पाठक ने वर्ष 2012 में शुरू की थी, तब से सुलभ इंटरनेशनल संस्था के माध्यम से हर वर्ष होली, दिवाली और रक्षाबंधन का पाव धूमधाम से मनाया जाता है। माताएं अपने हाथों से राखियां तैयार करती हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर राखी बांधने के लिए दिल्ली जाती हैं।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
