बरपेटा, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाउसी क्षेत्रीय सजग नागरिक मंच ने आज आरोप लगाते हुए कहा है कि अविभाजित बरपेटा जिले की 49 हजार बीघा भूमि पर अवैध कब्जा हो चुका है। अवैध कब्जाधारियों के निरंतर अतिक्रमण के कारण बरपेटा और बजाली जिलों का सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। निरंतर हो रहे बाहरी लोगों के आगमन ने स्थानीय खिलांजिया (मूल निवासी) जनता के अस्तित्व के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर दिया है।
बरपेटा और बजाली जिलों की हजारों बीघा सरकारी भूमि, गो-रिजर्व, प्राकृतिक जलाशय और तालाब आदि से अवैध कब्जा हटाने की मांग बाउसी क्षेत्रीय सजग नागरिक मंच ने की है। आज जिला आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक स्मारक पत्र भेजकर मंच ने स्थानीय मूल निवासी जनता के अस्तित्व को खतरे में डालने वाले सभी सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की।
इसके अलावा, महाबाहु ब्रह्मपुत्र नदी पर उत्तर और दक्षिण तट को जोड़ने वाला एक पुल बनाने तथा एक पूर्ण विकसित पुलिस थाना स्थापित करने की भी मांग की गई।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
