Uttar Pradesh

रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्माणाधीन गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में घुसा बाढ़ का पानी

रामगंगा नदी में जलस्तर बनने से थाना कटघर क्षेत्र और थाना मुगलपुरा क्षेत्र में रामगंगा नदी के किनारे बेस घरों के बाहर बाढ़ का पानी।

मुरादाबाद, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश की वजह से रामगंगा और कोसी नदी उफान पर हैं। इसकी वजह से 50 से अधिक गांवों तक पानी पहुंच गया है। कुछ गांवों में का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्माणाधीन गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद में बाढ़ का पानी घुस गया। महानगर के थाना मुगलपुरा क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद के पास कई घरों में पानी भर गया है।

बाढ़ खंड के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को मुरादाबाद में रामगंगा नदी का जलस्तर 189.86 मीटर पहुंच गया है। रामगंगा में चेतावनी स्तर 190.600 मीटर है। अभी पानी और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। शुक्रवार को निर्माणाधीन गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के परिसर में भी पानी भर गया। वहीं मुरादाबाद ठाकुरद्वारा मार्ग पर पानी के तेज बहाव के कारण पुलिस चट्टा पुल से ही बैरिकेडिंग करके रास्ता बंद कर दिया है। सड़क पर चार फीट पानी होने के कारण ट्रैक्टर की मदद से स्थानीय लोग रास्ता पार कर रहे हैं। निर्माणाधीन रिंग रोड पर भी बाद का पानी भर गया है।‌ गांवों में दवाई वितरित करने पहुंची चिकित्सकों की टीम भी पानी की वजह से आगे नहीं बढ़ सकी।

अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय ने कहा कि नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, लेकिन अभी बहुत चिंता की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों से अपील है कि पानी के नजदीक न जाएंं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top