


गुवाहाटी, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी गुवाहाटी के जालुकबाड़ी इलाके में शुक्रवार को एक बार फिर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। रेलवे लाइन के पास ऑयल इंडिया की ज़मीन पर बने अवैध निर्माणों को ज़िला प्रशासन और पुलिस के संयुक्त अभियान में ढहा दिया गया।
सुबह से ही ज़िला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद थे। इस अभियान में ऑयल इंडिया की स्वामित्व वाली ज़मीन पर क़ब्जा जमाने वालों को हटाया गया।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि कई वर्षों से इस क्षेत्र में बिना अनुमति के कुछ परिवार मकान बनाकर रह रहे थे। सबसे चिंताजनक बात यह थी कि ऑयल की पाइपलाइन के ऊपर ख़तरनाक तरीके से कई मकान बनाए गए थे, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी।
इनमें से कुछ जगहों पर क़ब्ज़ाधारियों ने झोपड़ियां बनाकर निवास किया हुआ था। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में हल्का तनाव पैदा हुआ, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रित रखा गया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि ऑयल इंडिया की संपत्ति की सुरक्षा के मद्देनज़र यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है और भविष्य में भी इस तरह के अवैध क़ब्ज़ों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
