
उदयपुर, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म शुक्रवार को देशभर के 4500 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई। उदयपुर के सुखेर स्थित अर्बन स्क्वायर मॉल में इसका पहला शो रखा गया, जिसमें कन्हैयालाल साहू के बेटे यश और तरुण विशेष रूप से शामिल हुए। दोनों भाई अपने साथ पिता की तस्वीर लेकर पहुंचे। सिनेमाघर में उनके बीच वाली सीट पर कन्हैयालाल की फोटो रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
फिल्म प्रदर्शन के दौरान जब वह सीन आया जिसमें कन्हैयालाल की गर्दन काटने की घटना दिखाई गई, तो यश और तरुण अपने आंसू नहीं रोक पाए। यश ने भावुक होते हुए कहा कि कड़े संघर्ष और कानूनी चुनौतियों के बाद यह फिल्म जनता के सामने आई है। इसे कई स्थानों पर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, यहां तक कि निर्णय केंद्र सरकार पर भी छोड़ा गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सरकार ने फिल्म देखने के बाद स्पष्ट किया कि इसमें किसी भी समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाली बात नहीं है, इसलिए इसे शीघ्र रिलीज की अनुमति दी गई।
यश ने बताया कि उनकी मां इस बार मूवी देखने नहीं आईं, क्योंकि पूर्व में इसी विषय पर सामग्री देखने के दौरान उन्हें मानसिक पीड़ा हुई थी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म आतंकवादी मानसिकता रखने वाले लोगों द्वारा उनके पिता की नृशंस हत्या के पूरे घटनाक्रम को सामने लाती है। साथ ही, उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे फिल्म देखें और आरोपियों को जल्द सजा दिलाने में परिवार का साथ दें।
फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है, जबकि निर्माण अमित जानी ने किया है। कन्हैयालाल के किरदार में अभिनेता विजय राज नजर आए हैं, वहीं रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म रिलीज के दौरान अर्बन स्क्वायर मॉल के भीतर और बाहर कड़े पुलिस बंदोबस्त किए गए थे।
उल्लेखनीय है कि 28 जून 2022 को उदयपुर के धानमंडी थानांतर्गत भूतमहल क्षेत्र में सिलाई का काम करने वाले कन्हैयालाल साहू की उनकी दुकान में घुसकर गला काटकर हत्या कर दी गई थी। भाजपा से निष्कासित नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं। मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी, जिसने पाकिस्तान के कराची निवासी दो आरोपियों को फरार घोषित करते हुए मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अत्तारी सहित 11 आरोपितों के खिलाफ चालान पेश किया। एनआईए की विशेष अदालत ने 09 फरवरी 2023 को हत्या, आतंकी गतिविधियों, आपराधिक षड्यंत्र, यूएपीए और आर्म्स एक्ट में संज्ञान लिया था।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
