Madhya Pradesh

बिना भद्रा के सर्वार्थ सिद्धि योग में शनिवार को बंधेगा रक्षासूत्र

बिना भद्रा के सर्वार्थ सिद्धि योग में शनिवार को बंधेगा रक्षासूत्र

ग्वालियर, 08अगस्त (Udaipur Kiran) । बिना भद्रा के सर्वार्थ सिद्धि योग में आज शनिवार को रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों द्वारा भाईयों को रक्षासूत्र बांधा जाएगा। वहीं रक्षाबंधन के एक दिन पहले शुक्रवार को महाराज बाड़ा क्षेत्र में बहनों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी और राखी आदि की बंपर खरीदारी की। जिससे दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे।

शुक्रवार को सुबह 11 बजे के बाद से बहनों का बाजार पहुंचना शुरू हो गया था और दोपहर से जबरदस्त भीड़ होना शुरू हो गई। शाम को तो महाराज बाड़ा की सडक़ों पर जाम जैसी स्थिति बन गई। सुभाष मार्केट के सामने लगी अस्थाई दुकानों ने इस भीड़ को और अधिक बढ़ा दिया। इस दिन बहनों ने अपने भाईयों के लिए पसंदीदा रेशम की राखियां भी खरींदी। सोने-चांदी की दुकानों पर भी चांदी की राखी की अच्छी खरीदारी हुई।

इन वस्तुओं की, भी हुई खरीदारी: इस दिन के लिए बहनों ने राखी के साथ सोना-सोनी, घेवर, चॉकलेट, ड्रायफ्रूट्स के पैकेट, आर्टी फिशियल ज्वेलरी आदि की खरीदारी की।

राखी बांधने का शुभ मुहुर्त: ज्योतिषाचार्य डॉ. सतीश सोनी ने बताया कि इस बार का रक्षाबंधन शनि के त्रियोग में मनाया जाएगा। श्रवण नक्षत्र के अधिपति विष्णु इस दिन सौभाग्य योग भी है इसके अधिपति ब्रह्मा जी है अत: यह पर्व ब्रह्मा-विष्णु जी की साक्षी में पूर्ण हाने से और ज्यादा पावन होगा। इस दिन भद्रा का साया भी नहीं है इसलिए बहने बिना चिंता के अपने भाईयों को राखी बांध सकती हैं। इस बार भद्रा शुक्रवार की रात्रि 01:52 बजे समाप्त हो गई है इसलिए शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व निर्विघ्न संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि इस दिन उदया पूर्णिमा तिथि में प्रात: 05:47 से दोपहर 13:24 बजे तक पूर्णिमा तिथि रहते तक पूरे समय बहिनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top