
कठुआ 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर शुक्रवार को लखनपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कठुआ स्थित माह रेलवे पोस्ट पर एक व्यापक संयुक्त मॉक ड्रिल की।
यह अभ्यास 15 अगस्त को होने वाले आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले अंतिम सुरक्षा तैयारियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। यह मॉक ड्रिल किसी भी आपात स्थिति या अप्रिय घटना की स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय, परिचालन तत्परता और प्रतिक्रिया समय का आकलन करने के लिए आयोजित की गई थी। पूरे केंद्र शासित प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और शांतिपूर्ण और घटना-मुक्त समारोह सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त तैनाती के साथ सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
