
मंदसौर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व मुख्यमंत्री निवास भोपाल से एनआईसी के माध्यम से जुड़कर सिंगल क्लिक द्वारा प्राकृतिक आपदा से प्रभावित मंदसौर जिले की 202 हितग्राहियों को 28 लाख 37 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की। इस दौरान मंदसौर एनआईसी कक्ष में पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख स्वाति तिवारी, मंदसौर एसडीएम शिवलाल शाक्य, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हितग्राही मौजूद थे।
प्रभावितों को राहत राशि वितरण के अंतर्गत मंदसौर ग्रामीण के आठ हितग्राहियों को मकान क्षती पर 40 हजार रुपए की राहत। मंदसौर नगर के चार हितग्राहियों की मकान क्षती पर 21 हजार की राहत। दलोदा में एक पशु हानि पर 37 हजार 500 रुपए एवं 14 हितग्राहियों को मकान क्षती पर 32 हजार 600 रुपए की राहत राशि प्रदान की गई। सीतामऊ के 18 हितग्राहियों को मकान छती पर 93 हजार रुपए की राहत प्रदान की।
सुवासरा में 2 जनहानि पर 2 हितग्राहियों 8 लाख रुपए की राहत राशि, 2 पशु हानि पर 67 हजार 500 की राहत राशि एवं 25 हितग्राहियों को मकान क्षती पर 62 हजार 350 रुपए की राहत राशि प्रदान की गई। शामगढ़ में 2 पशु हानि पर 75 हजार रुपए की राहत राशि एवं 12 हितग्राहियों को मकान छती पर 25500 रुपए की राहत राशि प्रदान की गई। गरोठ में 1 जनहानि पर 1 हितग्राहियों 4 लाख की राहत राशि, एवं 34 हितग्राहियों को मकान क्षती पर 1 लाख 44 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की गई। मल्हारगढ़ में 1 पशु हानि पर 37500 की राहत राशि एवं 4 हितग्राहियों को मकान क्षती पर 14 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
