
कठुआ 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर राजकीय डिग्री कॉलेज कठुआ ने निबंध लेखन, चित्रकला, राष्ट्रगान और संगोष्ठी प्रस्तुतियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह आयोजन युवाओं के लिए शब्दों, रंगों और धुनों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता, बुद्धिमत्ता और राष्ट्र-प्रेम को अभिव्यक्त करने का एक जीवंत मंच बन गया।
जीडीसी कठुआ की प्राचार्या प्रो. सवी बहल ने एकता, रचनात्मकता और सांस्कृतिक गौरव के आदर्शों को मूर्त रूप देने के लिए प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के आयोजन न केवल छात्रों के व्यक्तित्व को समृद्ध करते हैं, बल्कि देश के सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ उनके जुड़ाव को भी गहरा करते हैं। कार्यक्रम का संचालन साहित्य समिति की संयोजक और अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शिवानी कोतवाल ने किया। कुल 36 छात्रों (भाग लेने वाले नौ सरकारी डिग्री कॉलेजों में से प्रत्येक से चार) ने उत्साह के साथ प्रतिस्पर्धा की, जिनमें सरकारी डिग्री कॉलेज कठुआ, सरकारी डिग्री कॉलेज बनी, सरकारी डिग्री कॉलेज बिलावर, सरकारी डिग्री कॉलेज मढ़हीन, सरकारी डिग्री कॉलेज महानपुर, सरकारी महिला डिग्री कॉलेज कठुआ शामिल थे। प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय गौरव, विरासत और एकता के विषय शामिल थे, तथा प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शीतल भड़वाल जीडीसी महानपुर, द्वितीय पुरस्कार पालिका जसरोटिया जीडीसी कठुआ, तृतीय पुरस्कार कनिका, जीडीसी मढ़हीन ने हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार महक शर्मा जीडीसी कठुआ, द्वितीय पुरस्कार सनी जीडीसी हीरानगर, तृतीय पुरस्कार दीक्षा जीडीसी मढह़ीन ने प्राप्त किया। इसी प्रकार राष्ट्रगान गायन में प्रथम पुरस्कार रोहिणी भगत जीडीसी कठुआ, द्वितीय पुरस्कार मोनिका मलगोत्रा एवं समूह, तृतीय पुरस्कार रिधिका जीसीडब्ल्यू महिला ने हासिल किया। संगोष्ठी में प्रथम पुरस्कार रितेश डोबलिया जीडीसी बसोहली, द्वितीय पुरस्कार महक शर्मा जीडीसी कठुआ, तृतीय पुरस्कार छवि शर्मा जीडीसी हीरानगर ने हासिल किया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
